BlogEntertainmentLife StyleState

सन्नी के शतक ने नारदीगंज को फाइनल में पहुंचाया – नवादा |

शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी सन्नी को मिला मैन ऑॅफ द मैच का खिताब

नवादा : जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिवीजन लीग चरण के आखिरी मुकाबले में नारदीगंज क्रिकेट क्लब का मुकाबला रजौली की टीम से हुआ।
प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम ने बड़ा उलट फेर करते हुए असंभव सा दिख रहा फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को साकार कर दिखाया। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब ने रजौली क्रिकेट क्लब को 263 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया।
प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 354 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें सन्नी सिंह के शानदार शतक 132 रन, शुभम कुमार के 77 रन तथा रोशन कुमार के 51 रनों की मदद से पूरी टीम 354 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी करते हुए रजौली की टीम के गेंदबाज शिवा ने शानदार पांच विकेट झटके।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजौली की टीम ने 25 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कन्हैया ने 20 रन, हर्ष ने 17 रन तथा पीयूष ने 14 रनों का ही योगदान दे पाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहा। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज वीर ने शानदार पांच विकेट झटके तथा हिमांशु ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम ने रजौली क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नारदीगंज के इस शानदार प्रदर्शन से फाइनल की रेस में चल रही टीम युवराज क्रिकेट क्लब कादिरगंज मुकाबले से बाहर हो गया।
मैच में शानदार शतक लगाने बाले बल्लेबाज सन्नी सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। अब तक अंक तालिका में प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज सबसे उपर तथा बोल बम क्रिकेट क्लब दूसरे स्थान पर रही, यही दोनों टीम 16 जनवरी को फाइनल का मुकाबला खेलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button