BiharLife StyleState

पत्रकारिता के भीष्म पितामह थे सुरेश वर्मा, जन मंथन पत्रिका का किया गया लोकार्पण – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

पत्रकार संगठन के सौजन्य से रविवार को नगर भवन में जिले के वरिष्ठ पत्रकार स्व सुरेश कुमार वर्मा की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में जन मंथन पत्रिका का लोकार्पण किया गया। उपस्थित पत्रकारों ने पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की भी बात कही।
मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर पत्रकारिता के मूल्यों में बेहद गिरावट हुई है। जिसे हर कीमत पर बचाने की जरूरत है। पत्रकारों ने एक स्वर से संकल्प लिया कि हर कीमत पर जीवन के हर कुर्बानियां देकर हम पत्रकारिता के मूल्यों की रक्षा करेंगे ।
राम रतन सिंह रत्नाकर ने प्रिंट मीडिया की शुरुआत से लेकर चले लम्बे सफर को ले कई प्रश्नों का जिक्र करते हुए सही मायने में सुरेश कुमार वर्मा को पत्रकारिता जगत का पुरोधा बताया।
मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए नवादा के सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने कहा कि पत्रकारिता निश्चित तौर पर जोखिम भरा कार्य है।पत्रकारिता समाज का आईना है। जिसे बहुत पवित्र भाव से करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से बहुत सारी समस्याओं का उजागर होता है ।जिसका हम त्वरित समाधान भी करते हैं ।
इस अवसर पर सन्नी भगत, अनिल शर्मा,अमरेंद्र पांडेय,नरेश भारती , मोहन तिवारी, अनिल कुमार, यमुना यादव,सतीश कुमार ,ओंकार शर्मा, मिथिलेश कुमार ,गौरव कुमार, पंकज कुमार आदि ने उपस्थित होकर एकजुटता प्रकट करते हुए पत्रकारिता की रक्षा का संकल्प लिया।
वरिष्ठ पत्रकार रहे स्वर्गीय सुरेश वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।
सुरेश वर्मा के पुत्र राजीव कुमार सिन्हा ने उनके कृतियों को जन -जन तक पहुचाने का संकल्प लिया। प्रसिद्ध व्यवसाई लालो प्रसाद मंच पर उपस्थित थे। रंगकर्मी श्रवण कुमार वर्णवाल, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक अलखदेव प्रसाद ,व्यवसाई दाऊद खान आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button