बाल विकास परियोजना कार्यालय चनपटिया सहित 72 आंगनबाड़ी केन्द्रों की वरीय अधिकारियों से करायी गयी औचक जांच – पश्चिम चंपारण |

वरीय अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सेविका, सहायिका एवं बच्चों की उपस्थिति, भवन, शौचालय, बिजली, पोषण कार्यक्रम, गर्भवती कुपोषित एवं कम वजन के बच्चों के लिए पूरक पोषाहार, यूनिफॉर्म, प्री-स्कूल लर्निंग एवं अन्य सुविधाओं की सूक्ष्मता से किया निरीक्षण
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। समाज कल्याण विभाग, बिहार तथा जिलाधिकारी, कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में आज चनपटिया बाल विकास परियोजना कार्यालय तथा इस प्रखंड अंतर्गत कुल-72 आंगनबाड़ी केन्द्रों की औचक जांच वरीय अधिकारियों के माध्यम से करायी गयी।
बाल विकास परियोजना कार्यालय, चनपटिया का औचक निरीक्षण अनिल राय, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा किया गया। वहीं विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण बालेश्वर प्रसाद, श्रीमती सुधा रानी, संजय कुमार, अनिल कुमार, मनीष कुमार, सुजित कुमार बरनवाल, रवि प्रकाश, श्रीमती कुमारी पूर्णिमा, सुश्री सुभाषिणी प्रसाद, राजीव कुमार, राजकुमार सिन्हा, अभय कुमार, गणेश राम, मनोज कुमार, प्रणव कुमार प्रभाकर, शशि सक्सेना, आकाश ऐश्वर्य, लालदेव रजक आदि द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा जांच पदाधिकारियों को निदेशित किया गया था कि बाल विकास परियोजना कार्यालय सहित आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच/निरीक्षण अत्यंत ही सूक्ष्मता के साथ की जाय तथा विहित प्रपत्र में जांच प्रतिवेदन स्पष्ट मंतव्य के साथ सेम डेट में अनिवार्य रूप से जिला गोपनीय शाखा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यकलाप के संबंध में स्थानीय लोगों का बयान फोटोग्राफ सहित प्राप्त करते हुए जांच प्रतिवेदन में संलग्न करेंगे।
निदेश के आलोक में जांच अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों की भौतिक जांच के क्रम में केन्द्र खुला है अथवा नहीं, सेविका और सहायिका पोशाक में उपस्थित हैं अथवा नहीं, क्या सेविका की अनुपस्थिति में सहायिका द्वारा केन्द्र संचालित है, केन्द्र भवन का प्रकार, केन्द्र भवन की स्थिति, आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध सुविधाएं आदि का निरीक्षण किया गया। संसाधन की उपलब्धता की जांच के दौरान वजन मशीन की उपलब्धता, प्री स्कूल किट्स, मेडिसिन किट्स, आईईसी सामग्री, खाना बनाने एवं खिलाने के लिए पर्याप्त बर्तन, स्कूल पूर्व शिक्षा और पूरक पोषाहार अंतर्गत आज की स्थिति, क्या आंगनबाड़ी केन्द्र में पीने का पानी फिल्टर में रखा गया है, क्या पका हुआ खाना उपस्थित बच्चों के लिए पर्याप्त है, क्या आज का पोषाहार मेनू के अनुसार है, क्या केन्द्र की दीवार पर मेनू को दर्शाया गया है की जांच की गयी।
इसी तरह टीएचआर अंतर्गत क्या आज टीएचआर दिवस है, टीएचआर का वितरण तराजू से तौलकर किया जा रहा है, टीएचआर अंतर्गत वितरण की जा रही साम्री एवं मात्रा सहित पूरक पोषाहार एवं टीएचआर के वितरण हेतु खाद्यान्न (कच्ची सामग्री) के भंडार का सत्यापन, टीकाकरण, केन्द्र संचालन में समुदाय का सहयोग मिल रहा है अथवा नहीं, केन्द्र पर सभी आवश्यक पंजियां संधारित है अथवा नहीं, पिछला भ्रमण किसके द्वारा किया गया है तथा कब आदि की जांच की गयी।