सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का किया गया औच्चक निरीक्षण – गया |

परैया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण गया से आई वरीय उप समाहर्ता दुर्गेश नंदिनी के द्वारा बुधवार को किया गया। जांच के क्रम में बीडीओ वीर बहादुर पाठक सहित स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। पदाधिकारी ने चिकित्सक, एएनएम व अन्य कर्मियों की उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। जिसके बाद बाह्य रोगी कक्ष, प्रसव कक्ष, शल्यचिकित्सा कक्ष, महिला भर्ती वार्ड, दवा वितरण कक्ष के साथ पूरे भवन की जांच की। अस्पताल परिसर में स्वच्छता पर पदाधिकारी ने संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा चिकित्सक रमेश लाल, एकाउंटेंट मनीष कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, एमएंडई अरुण यादव की उपस्थिति में रोगियों व ग्रामीणों से बात कर व्यवस्था की जानकारी ली। ग्रामीणों ने प्रसव आदि समस्या को लेकर महिला चिकित्सक की मांग रखी, जिसमें रात्री के समय इसकी सख्त जरूरत बताई। जिसपर पदाधिकारी ने सिविल सर्जन से बात कर समस्या को रखा।