
संतोष कुमार |
मंगलवार को धमदाहा प्रखंड में कार्यरत बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका सुषमा स्वराज का झपटमारों ने गले से ढाई भर वजन का सोने का चैन छीनकर फरार हो गया। मामले को लेकर महिला पर्यवेक्षिका सुषमा स्वराज के द्वारा लिखित आवेदन धमदाहा थाना में दिया है। उन्होंने बताया कि सुबह अपने घर से क्षेत्र भ्रमण कर बस से सेंट्रल बैंक के आगे उतरकर लगभग 11:00 बजे बाल विकास परियोजना कार्यालय धमदाहा जा रही थी। प्रखंड विकास पदाधिकारी के घर के पास पहुंची थी कि पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने मेरे गले से सोने का चैन लॉकेट सहित छीन कर फरार हो गया मेरे द्वारा शोर-शराबा करने पर जबतक में लोग इकट्ठा हुआ तबतक में झटपटमारो ने चेन लेकर फरार हो गया। प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि चेन चेन छीनने का मामला सुनने में आया है जांच पड़ताल के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।