BlogCrimeState

विवाहिता की संदिग्ध मौत, श्मशान घाट से अधजला शव बरामद – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह थाना क्षेत्र में ससुराल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी । पुलिस ने मृतका का अधजला शव श्मशान घाट की चिता से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पातल भेजा है। मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल वालों पर जान से मारने का आरोप लगाया है। मृतका की पहचान जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट पर मोहल्ले के विजय सिंह की पुत्री लवली कुमारी के रूप में की गयी गया है।
मायके वालों ने बताया कि उनकी पुत्री लवली की हत्या के बाद ससुराल वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए चुपके से समहरीगढ़ गांव स्थित श्मशान घाट लेकर चले गए थे। इस बीच जब हमलोगों को हत्या की सूचना मिली रोह थाना को सूचना दी ।पुलिस मौके पर पहुंचकर चिता से अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
10 साल पूर्व हुई थी शादी :- जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के हाट पर मोहल्ले के विजय सिंह ने अपनी पुत्री की शादी वर्ष 2014 में रोह थाना क्षेत्र के
समहरीगढ़ गांव के रामस्वारथ सिंह के पुत्र पिंटू सिंह के साथ की थी। बताया गया है कि ससुराल के लोगों द्वारा लवली को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और साथ हीं किसी दूसरे लड़के से अवैध संबंध होने का घिनौना आरोप भी लगाया जाता था।
ससुरालवालों पर लगा हत्या का आरोप :- मृतका के पिता विजय सिंह ने पुलिस को बताया है कि गांव के कुछ लोगों से सूचना मिली कि उनकी पुत्री की हत्या कर दी गई है। सूचना पर वे तुरंत पुत्री के ससुराल पहुंचे, जहां उन्हें घटना की पूरी जानकारी मिली। मृतका के पिता की मानें तो समहरीगढ़ गांव पहुंचने के पूर्व ही शव को जलाया जा रहा था। पिता खुद श्मशान घाट पहुंचे और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच अधजले शव को बरामद कर लिया।
पति समेत ससुरालवालों पर हत्या का आरोप :- मृतका के पिता विजय सिंह ने प्राथमिकी में लवली कुमारी के पति पिंटू सिंह, ससुर राम स्वारथ सिंह, सास शैला देवी और दो गोतनी समेत अन्य को आरोपित किया है। फिलहाल रोह थाना की पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को श्मशान घाट से कब्जे में लिया,जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । मृतका के मायके वालों द्वारा आवेदन दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजन द्वारा दिए आवेदन के आधार पर मामले पर कार्रवाई किया जाएगा। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर रही है:- बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष रोह, नवादा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button