राजद का जातीय जनगणना कराने के निर्णय का क्रेडिट लेना ओछी हरकत- मनोज मनु – पटना |
कांग्रेस का चिंतन शिविर महज पिकनिक

रवि रंजन |
जनता दल यू के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने राजद के कुछ तथाकथित नेताओं द्वारा बिहार में जातीय जनगणना कराने के लिये क्रेडिट तेजस्वी को देने सम्बन्धी बयानवाजी करने को ओछी हरकत बताते हुए कहा कि इतने नीचे तक राजद गिर जायगी इसकी कल्पना बिहार की जनता कभी नही की होगी।आज सभी दलो को एक साथ सामुहिक निर्णय लेकर जातीय जनगणना कराने के कार्य का क्रेडिट अगर किसी को दिया जाय तो वह केबल नीतीश कुमार को ही दिया जा सकता है।
कॉंग्रेस के राजगीर में हुए चिंतन शिविर को कांग्रेस का पिकनिक प्रोग्राम बताते हुए श्री मनु ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस वंसवाद से घिरी हुई है वो अपने नेता राहुल गांधी की तरह पप्पू बन कर रह गयी है।राजद के पिछलग्गू बनकर ही बिहार में रहना कांग्रेस की नियति बन चुकी है। राजद से अलग होना अब कांग्रेस के लिये मुंगेरी लाल के हसीन सपने बन चुके है।