बच्चों के सीखने की क्षमता को बढ़ाने पर हुई बात – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिला में बच्चों के शिक्षा व स्वास्थ्य के स्तर को सुधारने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. इसके लिए शिक्षकों के साथ नियमित रूप से बैठक कर उन्हें बच्चों की सीखने की क्षमता और उनके मानसिक स्तर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
बच्चों में सीखने व जानने के लिए प्रेरित करना, उन्हें अन्य क्रियाकलापों में शामिल करना और उनका मानसिक विकास करना आदि उद्देश्यों के साथ बुनियानी शिक्षा तथा संख्या ज्ञान के चहक मॉड्यूल के बारे में जानकारी दी जा रही है.
इस क्रम रोह प्रखंड के घोराही पोषक क्षेत्र में बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु शिक्षा विभाग और पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से समुदाय जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के चहक मॉड्यूल पर चर्चा की गई साथ ही स्कूल के छात्रों के द्वारा चहक मॉड्यूल के आधार पर गतिविधियों का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में घोराही मध्य विद्यालय के प्रधान अध्यापक अरुण कुमार कौशिक और शिक्षकों के द्वारा सहयोग किया गया. बैठक में मौजूद पिरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधन ने समुदाय के लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक एवं शिक्षा के महत्व को समझाते हुए बच्चों को रोज़ाना स्कूल भेजने की अपील की.
कार्यक्रम में उपस्थित पंचायत की मुखिया शिवाला यादव ने भी गाँव से समस्त लोगों को शिक्षा एवं स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की.
इस बैठक में शिक्षा विभाग के गुणवत्ता समन्वयक उदयशंकर, जनप्रतिनिधि शिवाला यादव, शंकर कुमार, इंद्रदेव पंडित, सुरेंद्र कुमार, एवं पिरामल फॉउन्डेशन से मिथलेश सिंह, राजेश प्रभाकर, कु.आशू,नीलम कुमारी, उत्सव आनंद मध्य विद्यालय घोराही के प्रधान अध्यापक अरुण कुमार कोशिक एवं समस्त शिक्षक और घोराही के ग्राम निवासी कार्यक्रम में मौजूद थे।