बाल विवाह व दहेज उन्मूलन की टास्क फोर्स की बैठक – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन संबंधी जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई . जिला शिक्षा पदाधिकारी को अपर समाहर्ता द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों प्राथमिक विद्यालय, प्रारंभिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा से संबंधित जागरूक करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स की बैठक करने का निर्देश दिया.जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि 14 प्रखंडों में सभी पंचायतों के महादलित टोला में किशोर एवं किशोरियों के कुल 1050 समूह का गठन कर उनके द्वारा बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन की रोकथाम के लिए जागरूक किया जा रहा है.
बैठक में संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिक्षा विभाग मोहम्मद मजहव हुसैन, जेवा वसी, राज कुमारी जिला महिला विकास निगम आदि अन्य अधिकारी उपस्थित थे।