
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के गोविन्दपुर-नेमदारगंज पथ पर देर शाम अकबरपुर थाना क्षेत्र के लेदहा गांव के पास अनियंत्रित वाहन के पलटने से शिक्षक की मौत हो गयी. इस क्रम में वाहन पर सवार कई लोग जख्मी हो गये. मृत शिक्षक की पहचान न्यू एरिया के प्रशांत कुमार उर्फ बुलु के रूप में की गयी है.
बताया जाता है कि मृतक अपने ससुराल झारखंड राज्य के गांवा से वापस नवादा लौट रहे थे. वाहन वे स्वयं चला रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार सभी शराब के नशे में धुत थे. लेदहा गांव के पास वाहन पैन में पलट गया.
मृतक सीट बेल्ट लगा रखा था. स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर सीट बेल्ट नहीं होता उनकी जान बचायी जा सकती थी.
बता दें मृतक रोह प्रखंड क्षेत्र के गोयठाडीह में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. मौत की खबर मिलते ही परिजनों व शुभ चिंतकों में कोहराम मच गया है.