परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर शिछक द्धारा नाबालिक लड़कियों से रेप की कोशिश – बांदा |
अपर एसपी ने दिए जांच के आदेश"

सहजाद अहमद |
यूपी के बाँदा में घर-घर, गांव-गांव, गली-गली, एन्टी रोमियो का पाठशाला चलाने वाली, आये दिन महिलाओं के साथ बढ़ रहे अपराध के सामने यूपी पुलिस के कागजी दावे बिल्कुल आल इज वेल हैं । बाँदा पुलिस के ट्विटर हैंडल से शेयर की गई तस्वीर इसका उदाहरण भी है । उसी क्रम में बिसंडा थाना क्षेत्र एक गांव से देश के भविष्य के साथ शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता के बाद रेप की कोशिश का मामला सामने आया है जहाँ पर एक सरकारी टीचर पर स्कूल में परीछा में फेल करने की धमकी देकर बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगा है । फिलहाल परिजनों ने पुलिस में शिकायत कर टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है । अपर पुलिस अधीछक ने मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी को जाँच के आदेश दिए हैं ।
मामला बाँदा जनपद के बिसंडा थाना क्षेत्र के ओरन चौकी के एक गांव का है जहां की रहने वाली 3 नाबालिक बच्चियां पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने गयी थी । परिजनों का आरोप है कि टीचर ने एक-एक कर कमरे में बुलाया और उनके साथ अश्लीलता की है, विरोध करने और घर मे बताने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी दी । सभी लड़कियां आपस मे सहेलियां हैं और 12 वर्ष की उम्र के आसपास हैं । अभिभावकों का आरोप है कि जब बच्चियों के घर आकर आपबीती बताने पर हम स्कूल शिकायत करने गए तो शिक्षक ने धमकी देते हुए भगा दिय, जिससे तीनो बेटियां डरी और सहमी हुई हैं । गांव में तनाव की आशंका ग्रामीणों ने जतायी है । अभिभावकों ने पुलिस को शिकायती पत्र में कहा कि सोमवार को तीनो बच्चियां एक साथ पूर्व माध्यमिक विद्यालय गयी हुई थी, एक टीचर ने अपने कमरे में बुलाकर गलत काम और रेप करने की कोशिश की है, विरोध और किसी को बताने पर परीक्षा में फेल करने की धमकी भी दी । इस मामले से गांव के अन्य बच्चे डरे और सहमे हुए हैं । इस मामले पर अपर पुलिस अधीछक, लक्ष्मी निवास मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ओरन क्षेत्र में एक मामला संज्ञान में आया है, थाना प्रभारी को निष्पक्ष जांच करने के निर्देश दिए हैं, परिजनों से तहरीर लेकर जांच कराकर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।