बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के शिक्षक आक्रोषपूर्ण धरना में लेंगें भाग – पूर्णिया ।

संतोष कुमार ।
राज्य एवं जिला संघ के आह्वान पर 04 जून को 15% वेतन बढ़ोतरी व एरियर एवं नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण करते हुए वेतन भुगतान,शेष नवप्रशिक्षित शिक्षकों का अंतर वेतन,स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति,अप्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन भुगतान, पुरानी पेंशन योजना,बिना शर्त अनुकंपा सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर 04 जून 2022 को जिला मुख्यालय में आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा। इसकी तैयारी हेतू प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार के अध्यक्षता में बुधवार को धमदाहा बी आर सी में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित किया गया । सरकार की शिक्षकों के प्रति लचर व्यवस्था और उदासीन रवैया की कडी़ स्वर में निंदा की और अधिक से अधिक शिक्षकों आक्रोष पूर्ण धरना प्रदर्शन में भाग लेने का आह्वान किया।
जिसमें मुख्य रुप से जिला उपाध्यक्ष रंजन कुमार नीरज, प्रखंड सचिव सुबोध भगत,प्रखंड कोषाध्यक्ष हरिकिशोर सिंह ,प्रखंड मिडिया प्रभारी संतोष कुमार साह ,प्रखंड उपाध्यक्ष नृपेन्द्र झा,विनय कुमार मेहता मशकूर आलम,संजय कुमार साह ,बिनोद भगत,राजू मौर्य ,अरुण मुखिया,शंकर पोद्दार,राजकुमार,धीरज कुमार,मदन कुमार,रेणु कुमारी,मिलन कुमारी,कवलजीत सिंह सोढी,अंजनी भास्कर,शिशुपाल कुमार,रणविजय कुमार,निरंजन कुमार,रमेश राम,सुलोचना कुमारी,संगीता कुमारी,राकेश कुमार अजित कुमार,श्याम सुंदर साह सहित सैकडो़ शिक्षक उपस्थित थे।