बाल सुधार गृह में किशोर ने की आत्महत्या, बाइक चोरी का था आरोप – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
बाल सुधार गृह में किशोर ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली. मृतक किशोर गया जिले का रहने वाला बताया जाता है. मृतक को दो दिन पूर्व हिसुआ थाना के विश्व शांति चौक से बाइक के मास्टर चाभी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे बाल सुधार गृह में रखा गया था.
फिलहाल शव को सदर अस्पताल लाया गया है.
बाल सुधार गृह के एक भी अधिकारी सदर अस्पताल नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पा रही है. वहीं मृतक के परिजन को सूचना उपलब्ध करायी गयी है. पुलिस उनके आने का इंतजार कर रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद और अनुमंडल पदाधिकारी उमेश कुमार भारती सदर अस्पताल पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. गिरफ्तार किशोर पर पूर्व से बाइक चोरी का आरोप है. लेकिन जिस तरह से उसने आज फांसी लगा ली है उससे बाल सुधार गृह के व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया है. आत्महत्या कैसे और कब की इसकी तफ्तीश में पुलिस जुट गयी है.