BiharCrimeState

बालू माफियाओ का आतंक जारी –  नवादा |

बालू उठाव व बिक्री जोरों पर

रवीन्द्र नाथ भैया |

जिले में बालू उठाव पर भले ही एक जनवरी से प्रतिबंध लागू हो लेकिन चोरी से बालू का उठाव थमने का नाम नहीं ले रहा है. वैसे बालू चोरी मामले वारिसलीगंज भले ही बदनाम हो लेकिन अकबरपुर व गोविन्दपुर प्रखंड बालू चोरी मामले में किसी से कम नहीं है. कारण स्पष्ट है अधिकारियों द्वारा कार्रवाई नहीं किया जाना. कारण चाहे जो हो लेकिन बालू की चोरी धड़ल्ले से जारी है.
अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुलना, पकरी, नाद, अकबरपुर हाट, मदैनी,पचरुखी आदि स्थानों बालू से बालू की चोरी धड़ल्ले से की जा रही है. ऐसा होने से सरकार को प्रति दिन दिन लाखों रुपए राजस्व का नुकसान हो रहा है.
बालू माफिया दिन के उजाले में अहले सुबह 3 बजे से सुबह 8 बजे तक उठाई वढुलाई का काम करते हैं.
इसी प्रकार गोविन्दपुर के बकसोति व लाखपतबिगहा सकरी नदी से बालू की चोरी बदस्तूर जारी है. अवनैया व खखन्दुआ के रास्ते प्रतिदिन रामपुर-भवनपुर होते दर्जनों ट्रैक्टर बालू सुबह चार बजे से नौ बजे दिन तक तथा संध्या चार बजे से विभिन्न स्थानों तक मांग के अनुरूप बालू पहुंचाया जा रहा है. बावजूद अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा पा रहा. आश्चर्य तो यह कि पथ के किनारे दर्जनों स्थानों पर बालू का ढेर पड़े रहने के बावजूद अधिकारियों की नजरें नहीं पड़ रही है. ऐसे में बालू उठाव पर रोक का असर बालू माफियाओं पर नहीं पड़ रहा है.
कहते हैं अधिकारी:- पर्व-त्योहार में व्यस्तता के कारण इस ओर ध्यान कम हो गया था जिसका लाभ बालू माफिया उठा रहे हैं. सभी थानाध्यक्ष को बालू की चोरी रोकने के आदेश निर्गत किये गये हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button