ट्रस्ट की ओर से दो विद्यालयों के बच्चों को उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से जारी पाठ्य सामग्री वितरण अभियान के तहत सदर प्रखण्ड के अकौना डीह और अकौना मुस्लिम टोला स्थित दो प्राथमिक विद्यालयों में सैकड़ो बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित की गई । ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार एवं उनके अनुज छोटे जी ने ज्ञानदीप जलाकर वितरण समारोह का उद्घाटन किया और पठन-पाठन को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने की अपील उपस्थित शिक्षकों से की ।
बच्चों को उन्होंने उत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से स्कूल जाने वाले बच्चे ही आगे चल कर महान बनते हैं । कक्षा एक से पांच तक के सभी बच्चों को स्कुल बैग , सभी किताबें कॉपियां कलम और पेंसिल दी गई । विद्यालय प्रधान को कई आकर्षक चार्ट भी प्रदान किया गया ।
वितरण प्रभारी शम्भु विश्वकर्मा , दिनेश कुमार अकेला , नंदकिशोर बाजपेयी , शशि भूषण शर्मा आदि ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सामाजिक और हितकारी चिंतन को ट्रस्ट के माध्यम से आम लोगों के बीच पहुँचाया जा रहा है जिसमें विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार का भरपूर सहयोग मिल रहा है ।
मौके पर अवधेश कुमार , सुरेन्द्र यादव , अनिल प्रसाद सिंह , अनिल प्रसाद चन्द्रवंशी , प्रह्लाद चंद्रवंशी छोटे सिंह लालकेश्वर राय , अमन कुमार , दयाल यादव आदि शामिल थे .