
रवि रंजन |
पटना सिटी के तख्त श्री हर मंदिर जी पटना साहिब में सिख पंथ के पांचवे गुरु, गुरु अर्जुन देव जी महाराज का 416 वां शहीदी पर्व मनाया गया। शहीदी पर्व के मौके पर तख्त श्री हर मंदिर जी पटना साहिब के विशेष दीवान में अखंड भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच जहां अटूट लंगर का आयोजन किया गया, वही श्रद्धालुओं के बीच मीठे शरबत का भी वितरण किया गया।
गौरतलब है कि आज से 416 वर्ष पूर्व 1606 ईस्वी में हिंदू धर्म की रक्षा को लेकर गुरु अर्जुन देव जी महाराज ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, लेकिन उन्होंने इस्लाम धर्म स्वीकार नहीं किया था। तब से लेकर आज तक सिख श्रद्धालु इस पर्व को शहीदी पर्व के रूप में मनाकर उनके महान त्याग और बलिदान की शहादत को याद करते हैं।