
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य सुरेंद्र राजवंशी के परिवार के साथ मारपीट के आरोपित पुलिस की गिरफ्त में गिरफ्तार नीतीश कुमार पिता बाल्मीकि राजवंशी पुलिस को चकमा दे फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार सभी 9 अभियुक्तों को कोरोना जांच के लिए मेसकौर अस्पताल ले जाया गया था। उसी दरम्यान नीतीश कुमार पेशाब करने का बहाना बनाकर फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार से संपर्क किया गया तो वह फोन नहीं उठा रहे थे और ना ही कोई सूचना देना चाह रहे थे।