
रवीन्द्र नाथ भैया |
नगर के सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान को बाइक सवार ने जोरदार धक्का मार दिया. घटना शनिवार देर रात उस समय घटी जब वे भोजन कर ड्यूटी के लिए आ रहे थे. घटना के बाद बाइक सवार चार युवक बाइक छोड़ फरार हो गया.
सदर अस्पताल में गार्ड की ड्यूटी कर रहे सिपाही रंजीत कुमार सक्सेना ने बताया कि भोजन कर ड्यूटी पर आ रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से धक्का मार दिया. जिसके बाद सड़क के किनारे गिर गए. जैसे ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित हुआ तुरंत उठे और खदेड़ कर गाड़ी को पकड़ चाबी को निकाला कि चारों युवक गाड़ी छोड़ कूद कर भाग गये.ऐसा लगता है शायद चारों युवक नशे की हालत में थे.
बताया कि थोड़ी चोट लगी जिसका इलाज करवाया.
घटना की जानकारी फोन के माध्यम से नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह को दिया. पुलिस वालों को भेजा गया और गाड़ी को थाना लेकर चले गए. गाड़ी किसकी हैऔर क्यों धक्का मारा ? जबतक चारों युवक सामने नहीं आयेगा तब तक कुछ कहना मुश्किल है. पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है.
सबसे बड़ी बात यह है कि चोट लगने के बाद भी सिपाही की बहादुरी देखने को मिला. खदेड़ कर बाइक को पकड़ लिया.