BiharCrimeLife StyleState
एक ही परिवार के 5 लोगों का शव लटका पाया गया – समस्तीपुर |

रवि रंजन |
समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ धनेशपुर गांव स्थित एक घर मे एक ही परिवार के 5 लोगों का शव लटका पाया गया।
पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि स्थानीय सूचना पर आज पुलिस जिले के मऊ धनेशपुर गांव पहुंची। जहां एक घर मे 5 शव लटके पाये गए। उन्होंने बताया कि मृतकों मे मऊ धनेशपुर गांव निवासी मनोज झा,उसकी पत्नी सुंदर मणि देवी,मां सीता देवी और पुत्र सत्यम एवं शिवम शामिल है।
पुलिस अधीक्षक हृदयकांत ने बताया कि इस पूरी घटना की जांच के लिए एस.एफ.एल.की टीम बुलाई गई है। जो हत्या के कारणों के सभी विन्दुओं पर बारीकी से जांच करेगी।