BaandaCrimeLife StyleStateUttar-pradesh

हनीट्रैप में फंसे सराफा व्यवसायी ने पार्लर की महिला को दिए 60 लाख,…. – बांदा |

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर की आत्महत्या, आरोपी महिला और उसका प्रेमी गिरफ्तार"

सहजाद अहमद |

आपने महानगरों में हनी ट्रैप के कई मामले सुने होंगे लेकिन अब बाँदा भी ऐसे मामलों से अछूता नहीं रहा बांदा में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला व उसके साथियों ने एक सर्राफा व्यवसाई को अपने मीठे जाल में फॅसाया और 60 लाख से भी ज्यादा रुपये लूट लिए और पैसो की और माँग को लेकर सर्राफा व्यवसाई ने तंग आकर खुदकुशी कर ली । गौर से देखिए इस महिला को, चेहरे से खूबसूरत दिखने वाली अदाओं से जलवे बिखेरने वाली इस महिला के अंदर एक खूंखार दिमाग छुपा है जिसके जरिए यह मर्दों को फंसाती है । उनको अपने प्रेम जाल में फ़ांस लेती है और फिर इसके साथ ही उन मर्दों को ब्लैकमेल करते हैं । इस महिला का नाम है राहिला बेगम, पुलिस कस्टडी में खड़ी इस महिला के चेहरे में ना कोई शिकन है ना कोई मलाल है । इसका चेहरा ही सारे गुनाहों की दास्तां बयां करता है ।

घटना बाँदा शहर कोतवाली छेत्र अंतर्गत फूटा कुआँ मोहल्ले की है जहाँ के निवासी प्रतिष्ठित सराफा व्यवसायी शैलेश जड़िया ने 1 मई को एक ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला और उसके साथियो से परेशान होकर अपनी बगिया में आत्महत्या कर ली थी । इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी थी । पुलिस को मामले की छानबीन करते हुए मृतक के पास से 5 पेज का सोसाइट नोट बरामद हुआ है जिसके बाद मांमला हनीट्रैप से जुड़ा निकला । पुलिस ने ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला रोहिला बेगम और उसके कथित प्रेमी दानिश सिद्दीकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । कथित सुसाइड नोट में सराफा व्यवसायी ने लिखा है, “मैं शैलेश जड़िया निवासी फूटा कुआं, मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं, मुझे जरैली कोठी निवासी एक महिला और कई लोग ब्लैकमेल कर रहे हैं, 2 साल से उनका कहना है कि हमने तुम्हारी वीडियो महिला के साथ बना ली है, मुझसे इस बात के लाखों रुपये ले चुके हैं, ये कहते रहे कि जितना हम मांग रहे उतना रुपये दो, वरना हम वीडियो तुम्हारे घर वालो को दे देंगे, मुझे महिला के घर बुलाकर मारा-पीटा गया, जिससे मैं आत्महत्या कर रहा हूं”। “महिला के कई लोगों के साथ नाजायज संबंध हैं. ब्लैकमेल करने में कई लोग शामिल हैं, ये नए-नए व्यक्तियों को फंसाने का काम करते हैं, हाल ही में महिला ने मुझे अपने पार्लर में बुलाकर 50 हजार रुपये लिए थे, इसकी गवाह इसके पार्लर में काम करने वाली लड़कियां हैं, वह मुझसे हमेशा रुपये लेने के लिए पार्लर बुलाती थी.,मैं बहुत परेशान हो गया हूं, मेरी पूंजी भी खत्म हो गयी है, मेरी काली वाली डायरी में इसका हिसाब लिखा है, महिला मैसेज कर पैसों की मांग करती है…मैं बेईमान नही हूं, मैंने आजतक किसी का एक रुपया भी नहीं लिया, लेकिन ये 2018 से मेरा 40 से 50 लाख रुपया खा चुके हैं, मैं शर्म के मारे किसी को कुछ नहीं बताता था।”

शैलेश जड़िया के भाई इंद्रेश जड़ीया ने बताया कि उनके भाई डायरी में पूरा हिसाब किताब लिख कर गए हैं कि किस तरह से उन्होंने रायला बेगम के लिए एसी चांदी व अन्य में खर्च किया है, फिलहाल तो पुलिस ने इस खूंखार हसीना व उसके साथी को जेल भेज दिया है लेकिन अभी बहुत से राज हैं जिन से पर्दा उठना बाकी है की आखिर रायला बेगम ने कितने मर्दो को अपना शिकार बनाया है, मृतक शैलेश के परिजनों का कहना है की पुलिस ने उक्त दोनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेल करने की धाराएं लगाई हैं जो कि ना काफी है क्योंकि उक्त दोनों गैंग बनाकर शहर के प्रतिष्ठित लोगों को ब्लैकमेल करते थे जिसके राज विस्तृत तहकीकात से खुल सकते हैं जो कि पुलिस ने नहीं किया । रायला बेगम के घर और ब्यूटी पार्लर की तलाशी लेने पर कई वीडियो क्लिप मिल सकती थी जिसकी छानबीन अभी नहीं की गई है आखिर कितने लोग रायला बेगम का शिकार हुए हैं जो समाज के डर के मारे सामने नहीं आ रहे हैं क्या शैलेश की मौत के जिम्मेदार व अन्य कई लोगों को ठगने वाले सिर्फ दो लोग हैं या यह कोई बहुत बड़ा गैंग है जो लखनऊ से लेकर दिल्ली तक फैला हुआ है इन तमाम सवालों के जवाब पाने के लिए शैलेश का परिवार सीबीआई जांच की मांग कर रहा है ।

पुलिस द्धारा कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान राहिला बेगम के तेवर ठंडे नहीं हुए बल्कि वह यहां भी पुलिस वालों व मीडिया कर्मियों को अपनी अकड़ दिखाती रही । सूत्र बताते हैं कि राहिला बेगम तीन शादियां कर चुकी है इसका एक पति लखनऊ में है जिस से तलाक हो चुका है दूसरा कर्वी में पुलिस में है जिस से तलाक हो चुका है और एक पति का पता नहीं है, शाहिर को छोड़कर भाग चुका है । वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया शहर कोतवाली के फूटा कुआं के शैलेश जड़िया आत्महत्या मामले में एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एएसपी के मुताबिक जाहिला और सादाब मृतक व्यवसायी को टार्चर कर करते थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button