
संतोष भारती |
कतरीसराय(नालंदा) : थाना क्षेत्र के मैरा गाँव में बारात लेकर आये चरपहिया वाहन को जबरन कब्जा कर उसे झारखंड से शराब लानें के लिए मजबूर करनें का मामला सामने आया है हलाकि पुलिस ने एक आरोपी को दबोच कर जेल भेज दिया । बताते चले कि बुधवार की रात को मैरा गाँव में बारातियों को लेकर आई एक्श एल -6 आर्टिका नेक्सा मारूती कार बाराती के विदाई के इन्तजार में खड़ा था उसी समय मायापुर निवासी थुरन महतों के पुत्र प्रसांत कुमार अपनें कुछ दोस्तों के साथ गाड़ी के पास आ कर गेट खुलवाया तथा जबरदस्ती बैठ गया व मायापुर चलने को कहा मायापुर पहुचकर उसे झारखंड जाकर शराब लानें के लिए मजबूर कर रहा था नही मानने पर उसे मारपीटकर पीछे डिक्की में बंद कर खुद गाड़ी लेकर गिरियक तक गया फिर वापस मायापुर आ गया लेकिन गाड़ी मालिक शेखपुरा जिले के बरबिघा थाना क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गाँव के विकास कुमार सिंह ने ड्राइवर से फोन पर बात नही होना से ससंकित हो कर जीपीएस से गाड़ी को ट्रेस कर गिरियक आना जाना मालिक को संका में डाल दिया गाड़ी मालिक ने कतरीसराय थाना को इसकी सुचना दी तो थाना प्रभारी ने गाड़ी व ड्राइवर को मायापुर से सही सलामत कब्जे में लेकर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उसे रंगबाजी करने के जुर्म में जेल भेज दिया इस संबंध में थानाध्यक्ष शरद कुमार रंजन ने बताया की आरोपी प्रसांत कुमार शराब के मामले में जेल जा चुका है इसपर रंगदारी करनें का अन्य मामले भी सामने आ चुका है ।