AdministrationBiharEntertainmentLife StyleState

नगर को मिली एफएम की सौगात, 24 घंटे उठा सकेंगे कार्यक्रमों का लुत्फ – नवादा |

एक दौर था जब लोग रेडियो पर एफएम बैंड का मजा केवल बड़े-बड़े शहरों में लिया करते थे. लेकिन अब नगर के लोगों को जल्द ही एफएम की सौगात मिलेगी.
प्रसार भारती ने नगर को 100 वाट की एफएम स्टेशन की सौगात दी है. ऑल इंडिया रेडियो का विविध भारती स्टेशन का प्रसारण फिलहाल, नवादा में टेस्टिंग के रूप में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक किया जा रहा है.
टेस्टिंग का काम सफल होने पर इसके दायरे को बढ़ाया जाएगा और लोग 24 घंटे एफएम का लुफ्त उठा सकेंगे. नवादा में इसकी शुरुआत कुछ दिनों से हुई है. फिलहाल, नवादा में इसका टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. इसे 100.1 mhz फ्रीक्वेंसी पर प्रसारित किया जा रहा है.
अच्छी बात यह है कि राज्य के विभिन्न जिलों में अभी इसका सेट अप तैयार किया जा रहा है. मगर नवादा में प्रथम चरण में ही इसकी टेस्टिंग सफल रही और इसका प्रसारण भी शुरू कर दिया है.
दरअसल, भारत सरकार ने दूरदर्शन के अलग-अलग केंद्रों को केंद्र विभिन्न चरणों में बंद कर दिया था. चरणबद्ध तरीके से धीरे-धीरे दूरदर्शन केंद्र से सेवा को समाप्त कर दिया गया. जिसमें नवादा दूरदर्शन केंद्र मार्च 2022 को बंद कर दिया गया था. इसी के जगह पर प्रसार भारती के द्वारा एफएम स्टेशन की शुरुआत की गई और लोगों को अब बहुत जल्द एफएम के जरिए मधुर गीत सुनने लगेंगे.
नवादा स्टेशन के अभियंता संजय कुमार ने बताया कि अभी इसकी क्षमता 100 वाट की है. समय आने पर इसे स्वतः बढ़ा दिया जाएगा. जैसे-जैसे विभाग के द्वारा नए आदेश निर्गत किए जाएंगे, वैसे-वैसे इसका विस्तार कर दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button