कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में बीपीएससी 68 वीं प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन दृढ़संकल्पित :- जिलाधिकारी – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
12 फरवरी 2023 को 12:00 बजे मध्याह्न से 2:00 बजे अपराह्न तक 23 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होगी परीक्षा।
–शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन को लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी।
—–परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत लागू रहेगी निषेधाज्ञा।
—-किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर मोबाइल ब्लूटूथ वाईफाई इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर ,रिस्ट वॉच, स्मार्ट वॉच इरेजर इत्यादि सामग्री ले जाने की बिल्कुल भी अनुमति नहीं होगी
-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर भी प्रशासन की रहेगी कड़ी नजर
– स्वयं- डीएम एसपी भ्रमण शील रहकर परीक्षा केंद्रों का करेंगे निरीक्षण।
—प्रभारी जिला पदाधिकारी दीपक कुमार मिश्रा ने समाहरणालय सभागार में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 68वीं (संयुक्त) प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के सफल आयोजन के लिए परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों सहित वरीय अधिकारियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों के साथ बैठक किया।
गौरतलब हो कि परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2023 को 12:00 बजे मध्यान से 2:00 बजे अपराह्न तक जिला के कुल 23 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बलों के साथ साथ जोनल दंडाधिकारी/ स्टेटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है।
उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षार्थियों को अपने साथ एडमिट कार्ड, फोटो आईडी, नीला अथवा काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केंद्र में ले जाना वर्जित है। किसी भी परीक्षार्थी के पास परीक्षा कक्ष में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं व्हाइटनर, इरेजर या ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं है। इस प्रकार के सामग्री पाए जाने पर इसे कदाचार मानते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कदाचार करते हुए पाए जाने की स्थिति में इस परीक्षा सहित आगामी पांच वर्षों के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा। साथ ही साथ परीक्षा से संबंधित भ्रामक एवं सनसनीखेज अफवाह (सोशल मीडिया सहित) फैलाने की स्थिति में तीन वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।
महिला अभ्यर्थियों के फ्रिस्किंग के लिए अलग कक्ष की व्यवस्था की जाएगी। परीक्षा हॉल में प्रवेश 10:00 बजे पूर्वाहन से प्रारंभ होगा तथा 11:00 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर सकेंगे। इसके बाद प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा कक्ष में पुनः एक बार 11:00 से 11:30 के बीच विक्षकाें द्वारा परीक्षार्थियों की फ्रिस्किंग की जाएगी। ताकि, वह आश्वस्त हो सकें कि परीक्षार्थियों के पास किसी प्रकार की कोई वर्जित सामग्री नहीं है। परीक्षा प्रारंभ होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा अवधि की समाप्ति के पूर्व किसी परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चाहे उसने अपना उत्तर पत्रक वीक्षक के पास जमा ही क्यों न कर दिया हो।
प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति के स्थल पर तय समय से पूर्व अचूक रूप से उपस्थित हो जाएं। यदि किसी अधिकारी अथवा कर्मी की लापरवाही से परीक्षा के संचालन में कठिनाई आती है, तो उस पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्र के परिसर में केंद्राधीक्षक के आवश्यक कार्य को छोड़कर किसी भी परिस्थिति में किसी भी पदाधिकारी अथवा कर्मी के पास मोबाइल फोन नहीं रहना चाहिए।
उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार परीक्षा में गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का प्रावधान किया गया है। एक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक कट जाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि गलत तरीके से उत्तर चिन्हित करने और व्हाइटनर आदि का प्रयोग करने पर भी नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। इसलिए सभी परीक्षार्थी नेगेटिव मार्किंग के बारे में ध्यान रखते हुए उत्तर चिन्हित करें।
उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को परिक्षार्थियों के समक्ष किसी एक कमरे में ही खोला जाएगा। साथ ही साथ परीक्षा के बाद परीक्षार्थियों के समक्ष ही सभी कमरों में उत्तर पत्रकों को सील भी किया जाएगा।
बैठक में उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता , उमेश कुमार भारती एसडीओ नवादा सदर, अनिल कुमार मुख्यालय डीएसपी के साथ-साथ केंद्र अधीक्षक, वरीय उप समाहर्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।