जिलाधिकारी ने गठित की तीन सदस्यीय जांच समिति – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विभा देवी ,सदस्या बिहार विधानसभा 237 नवादा विधानसभा क्षेत्र तथा अशोक कुमार, सदस्य बिहार विधान परिषद सदस्य ,सामान्य प्रयोजन समिति के द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी के नाम से जन वितरण प्रणाली में अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति सदस्यों का 20% अनाज डीलरों के द्वारा और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से गवन के संबंध में लिखित शिकायत पत्र दिया गया है । शिकायत पत्र में उल्लेखित है कि लाभुकों को 5 किलोग्राम के बदले 4 किलोग्राम अनाज की आपूर्ति की जाती है, जो घोर अनियमितता है ।
उक्त शिकायत पत्र के आलोक में जिला अधिकारी ने तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
जांच,समिति में
दीपक कुमार मिश्रा ,उप विकास आयुक्त
प्रियंका सिन्हा ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी और संजय कुमार, जिला कल्याण अधिकारी को नामित किया गया है ।
गठित जांच दल के अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि आवेदन पत्रों में अंकित बिंदुओं की यथाशीघ्र जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन जिलाधिकारी को समर्पित करेंगे।
बता दें इन्हीं मांगों को लेकर विधायक द्वारा समाहरणालय गेट पर शनिवार संध्या से अनिश्चितकालीन धरना आरंभ किया गया है जो
अब भी जारी है।