BiharLife StyleState

जिलाधिकारी ने की मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना की समीक्षा – पश्चिम चंपारण |

योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण ससमय वितरित कराने के निमित आवेदकों का स्थल जांच 15 जून तक करने का निदेश

18-21 जून को निर्धारित है साक्षात्कार की तिथि

सतेन्द्र पाठक |

बेतिया। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अंतर्गत वितीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित मुख्य सचिव, बिहार द्वारा उक्त योजना अंतर्गत 15 जून तक आवेदकों का स्थल जांच कराने तथा 30 जून 2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण कराते हुए चयन सूची बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्त निगम, पटना को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया है।

इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। उन्होंने निदेश दिया कि मुख्य सचिव, बिहार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सभी कार्यों का ससमय निष्पादन हो जाना चाहिए। उन्होंने निदेश दिया कि जांच दल द्वारा 15 जून तक सभी आवेदकों के स्थल जांच का कार्य पूर्ण किया जाय। जांच दल अपने-अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी आवेदकों का स्थल जांच करते हुए स्थल जांच की पावती रसीद की प्रति आवेदक को प्राप्त कराते हुए तथा प्रखंडवार समेकित जांच प्रतिवेदन तथा जांच स्थल की पावती रसीद की कार्यालय प्रति 12 जून 2022 तक अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान साक्षात्कार की निर्धारित तिथि की सूचना संबंधित आवेदकों को देना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने निदेश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रत्येक दिन संध्या में गठित जांच दल एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के साथ कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा दैनिक प्रतिवेदन कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

समीक्षा के क्रम में सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, बैद्यनाथ प्रसाद द्वारा बताया गया कि निदेशानुसार साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिलास्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तिथि का निर्धारण कर दिया गया है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, समाहरणालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया में 18 जून 2022 को बैरिया, चनपटिया, लौरिया, नौतन, नरकटियागंज के कुल-219 आवेदक भाग लेंगे। इसी तरह 19 जून 2022 को गौनाहा, रामनगर, सिकटा, मैनाटांड़, बगहा-01, बगहा-02, योगापट्टी प्रखंड के कुल-205 आवेदक भाग लेंगे। 20 जून 2022 को बेतिया, मझौलिया, भितहां, पिपरासी प्रखंड के कुल-218 आवेदक भाग लेंगे तथा 21 जून 2022 को सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि उपर्युक्त तिथि को 10.30 बजे पूर्वाह्न से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक को आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत वितीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 तक कुल-642 आवेदन प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि आवेदकों का स्थल जांच हेतु प्रखंडवार, पंचायतवार जांच दल का गठन कर दिया गया है। स्थल जांच कार्य में अपेक्षित सहयोग करने हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, बेतिया के प्रमंडलीय प्रभारी, अल्पसंख्यक वित निगम, रफी अहमद (मो0 9431002659) की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार हेतु अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में 02 काउंटर की व्यवस्था की गयी है तथा पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button