केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार के जिला अंतर्गत परिदर्शन को लेकर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा – पश्चिम चम्पारण |
कार्यक्रम के आयोजक सहित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश,

सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। केंद्रीय गृह मंत्री, भारत सरकार, अमित शाह एवं अन्य अति विशिष्ट व्यक्ति दिनांक 25 2023 को जिला अंतर्गत परिदर्शन पर रहेंगे। इस दौरान लौरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों का आज जिलाधिकारी, कुंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया, उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर जायजा लिया गया। इस क्रम में कार्यक्रम के आयोजक से की जा रही तैयारी के संबंध में जानकारी ली गयी तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा हैलीपैड, मंच, बैरिकेडिंग, वीआईपी सिटिंग, इंट्री, एग्जिट, गैलरी, रैम्प, गैंग्वे, राइजर, मीडिया गैलरी, वाहनों हेतु पार्किंग, मीडिया ओभी वैन पार्किंग, सेफ हाउस निर्माण स्थल का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखनी है। किसी भी प्रकार की चूक नहीं हो, इसका सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।
निर्माणाधीन हैलीपैड स्थल का जायजा लेने के क्रम में आयोजक को तेजी के साथ निर्माण कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को निर्धारित मानक के अनुरूप हैलीपैड का निर्माण में सहयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आयोजक को प्रत्येक आने-जाने वाले रास्ते को मिट्टी भराई करते हुए स्मूथ बनवाने को कहा गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर पहुँचने वाले लोगों की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय। महिलाओं के लिए कवर्ड फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय। कार्यक्रम स्थल पर तैनात सभी पुलिस अधिकारी एवं पुलिस फोर्स अत्यंत ही सतर्कता बरतेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, एसडीएम, नरकटियागंज, धनंजय कुमार, वरीय उप समाहर्त्ता, रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।