
नगर थाना में तैनात एसआई विनोद सिंह पर शहर के न्यू एरिया निवासी संजीत कुमार और उनके ड्राइवर ने बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगाया है. पीड़ित दवा व्यवसाई संजीत ने एसपी गौरव मंगला से मिल कर न्याय की गुहार लगायी है।
आरोप है कि एक नवम्बर की रात्रि करीब एक बजे मरीज लेकर सदर अस्पताल गया था. मेन गेट के टूटे रहने के कारण वाहन बाहर खड़ा था. मरीज को अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर लाने गया था.
इस क्रम में गश्त कर रहे दारोगा विनोद सिंह आये तथा बगैर कुछ पूछे चालक के साथ मारपीट करने लगे. मना करने पर मेरी भी जमकर पिटाई कर दी.
पीड़ित ने एसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कर न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.