
संतोष कुमार ।
पुर्णिया/ धमदाहा : धमदाहा अनुमंडल में जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत का निरीक्षण कार्यक्रम तय किया गया था। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा गया डाक्टरों की उपस्थिति में 50% से अधिक हुई। लेकिन प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर राज आर्यन और अस्पताल प्रबंधक विकल कुमार अस्पताल नहीं पहुंचे थे । किसी कारण वश जिला पदाधिकारी का निधारित कार्यक्रम अस्थगित हो गया । अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा में चिकित्सकों की उपस्थिति कभी संख्यात्मक रहने कारण महिला चिकित्सक को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिला। महिला चिकित्सक डॉक्टर गजला कैफ को खड़े होकर रोगियों को पर्ची में दवाई लिखा रहे थे। बिहार सरकार एक तरफ स्वास्थ्य विभाग को बेहतर ईलाज उपलब्ध कराने लिए कर्मी एवं संसाधन उपलब्ध करा रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग में व्यवस्था मौजूद रहने के बाबजूद भी मुहैया नहीं कराया जा रहा है। हम बात कर रहे अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा का प्रभारी एवं प्रबंधक अस्पताल में मौजूद नहीं थे। जबकि अस्पताल प्रबंधक को अस्पताल के अंदर 24 धंटे उपलब्ध रहना है। मौजूद में (1) डॉक्टर मुस्ताक (2) सर्जन डॉक्टर बागेश्वर कुमार (3) फिजिशियन कफिल अहमद (4) शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर बी के सहनी (5) आयुष डॉक्टर उमेश कुमार (6) फिजिशियन डॉक्टर नेहा भारती (7)फिजिशियन डाक्टर गजाला कैफ (8)फिजिशियन डॉक्टर अभिषेक कुमार ( 9) दंत चिकित्सक डॉक्टर मनीषमित्रा (10) ई एन टी डॉक्टर तौसीफ अहमद उपस्थित थे।