AdministrationBiharCrimeLife StyleState
बिंद के महिला पर्यवेक्षिका को जिला पदाधिकारी नालंदा के द्वारा अनुबंधमुक्त कर दिया गया – नालंदा |

रवि रंजन |
श्रीमती संगीता कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका ,बिंद को आज जिला पदाधिकारी नालंदा के द्वारा अनुबंधमुक्त कर दिया गया । कुछ माह पूर्व श्रीमती संगीता का पैसे लेते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच कराई गई थी। जांच में प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित होने पर प्रीवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
मामले में जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया। प्राप्त स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया।महिला पर्यवेशिका संगीता कुमारी को आज जिलाधिकारी नालंदा के द्वारा संविदामुक्त कर दिया गया