
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चौकिया पंचायत की बनियाडीह गांव के स्व. प्रह्लाद प्रसाद के पुत्र उमेश प्रसाद यादव की मौत ठेकाही स्थित झोला छाप चिकित्सक के द्वारा इलाज किये जाने के बाद हो गई।
ट्रक पर साथ रहे युवक पवन कुमार ने बताया कि नवादा से ट्रक पर गेहूं लोडकर सिरदला क्षेत्र के खरौन्ध रेलवे स्टेशन के रैक पॉइन्ट पर काटा किये जाने बाद अनलोड के लिए ट्रक लगा रखे थे। इसी बीच उमेश प्रसाद ने पवन को बताया कि हल्का खासी व हाफने जैसा महसूस हो रहा है।
इसके बाद खरौन्ध से सटे ठेकाही मोड़ स्थित संचालित अवैध नर्सिंग होम में इलाज करवाने पहुंचे। वहां पहले स्लाइन चढ़ाया। स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो एक सुई लगाई। जिसके बाद युवक बेहोश हो गया। युवक को सीने में दर्द होने पर एक और सुई लगा दी। जिसके बाद ट्रक चालक युवक की मौत हो गई।
आरोप है कि चिकित्सक ने बगैर किसी सूचना के उमेश प्रसाद को टेम्पो पर लेकर सिरदला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। जहां दंत चिकित्सक डॉ. शत्रुघ्न प्रसाद ने मरीज को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय सैकड़ों महिला, पुरुष लोग अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में बिलाप करने लगे। मृतक की माता गौरी देवी ने सिरदला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बताते चलें कि युवक घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। इनके निधन से वृद्ध माता के साथ पत्नी व बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आगे की कार्यवाई की जायेगी।