शिक्षिका की विदाई में फूट फूट कर रोयी छात्रायें – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के तार गिर रामलाल इंटर विद्यालय में उस समय कारुणिक दृश्य उत्पन्न हो गया जब छात्रायें फूट फूटकर रोने लगी. मामला था स्थानांतरित शिक्षिका डा विनीता प्रिया का विदाई समारोह का.
विद्यालय परिसर में डा प्रिया के स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया था. शुरू में सबकुछ पूरे उत्साह के साथ चल रहा था. जैसे ही शिक्षिका विद्यालय से चलने लगी उपस्थित छात्रायें फूट फूटकर रोने लगी. छात्रायें को रोते देख शिक्षिका के भी आंखों में आंसू छलकने लगी.
आखिर आंसू छलके भी क्यों नहीं. विद्यालय में योगदान के बाद से ही उन्होंने विद्यालय को मंदिर की तरह समझा. छात्राओं के हर सुख दु:ख को अपना समझा. इस क्रम में उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया.
बता दें हाल में उनका स्थानांतरण रोह प्रखंड क्षेत्र के ओहारी इंटर विद्यालय में किया गया है. मंगलवार को उन्हें सम्मानित कर विधिवत विरमित कर दिया गया.