नप पहुंचे माननीयों ने अधिकारियों को दी चेतावनी – नवादा |
बरसात पूर्व कराये साफ सफाई

रवीन्द्र नाथ भैया |
राजद विधायक विभा देवी और एमएलसी अशोक कुमार ने नगर परिषद कार्यालय पहुँच कर कार्यपालक पदाधिकारी को साफ-सफाई , प्रकाश व्यवस्था और ट्रैफिक जाम से संबंधित कई निर्देश दिया ।
खास कर बरसात से पूर्व नगर के सभी वार्डो की सफाई , सड़क के दोनों किनारों के नाले , नालियाँ और मुख्य मार्ग से गुजरने वाले बड़े नाले की संपूर्ण सफाई का निर्देश देते हुए दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि मानसून के पूर्व ही यह काम हो जाना चाहिए क्योंकि बरसात में जलजमाव से नगरवासी अत्यधिक परेशान रहते हैं । जलजमाव से कई तरह की बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी रहती है । उन्होंने याद दिलाया कि 25 करोड़ की लागत से बने मेन रोड पर नाली का पानी आने और जल जमाव होने से रोड क्षतिग्रस्त हो सकता है इसलिए दोनों ओर बनाये गए नालों की संपूर्ण सफाई अनिवार्य है ।
नेता द्वय ने कहा कि अगर 10 दिनों के अंदर सभी नए पुराने वार्डों की संपूर्ण सफाई नहीं हुई तो विभिन्न वार्डों की जनता जिम्मेदार अधिकारियों को कुदाल और चपड़ा धरा कर सफाई करवाएगी । पत्रकारों ने पूछा कि कुछ अधिकारी नाली जाम होने का मुख्य कारण चूहे को बता रहे हैं तो एमएलसी अशोक कुमार ने कहा कि सरकार के भ्रष्ट अधिकारी इसी तरह के अनर्गल आरोप लगाकर पल्ला झाड़ना चाहते हैं ।
पूर्व में भी इसी तरह चूहों ने करोड़ो रूपये का शराब पी लिया था जो अख़बारों की सुर्खिया बनी थी । ये सब हास्यास्पद बातें करके अधिकारी स्वयं कर्तव्यहीनता का प्रमाण दे रहे हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी तक नगर परिषद एक व्यक्ति के कब्जे में रहा जिसके कारण कई तरह की अनियमितताएं होती रही किन्तु अब ऐसा नहीं होने दिया जायगा ।
माननीय विधायक ने कहा आउट सोर्सिंग संवेदक को 72 लाख रूपये माहवारी दिया जा रहा है लेकिन जमीन पर सफाई कुछ भी दिखाई नहीं पड़ रही है जबकि मैंने अपने बेतन भत्ता का 12 लाख रूपये लगाकर तीन महीने तक नगर को पूरी तरह साफ-सुथरा बनाये रखा ।
कार्यपालक पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि ठीकेदार से किये गए डील के अनुसार कूड़ा डंपिंग , रिसाइक्लिंग , नाले व नालियों की उड़ाही और सुबह शाम मुख्य मार्गों की सफाई सुनिश्चित की जायगी ।
मौके पर संवेदक कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद थे जिसे आवश्यक निर्देश दिया गया । नोपार्क जोन , पार्कजोन और भेंडर जोन पर स्पष्टीकरण मांगने पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के अनुकूल इन सब पर कार्य सुनिश्चित किया जायगा ।
मौके पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा , अनिल प्रसाद सिंह , अमित सरकार , सुरेन्द्र यादव , विवेक यादव , लालकेश्वर राय आदि शामिल थे ।