पति कराना चाहता था गलत काम, थाने में पति के खिलाफ पत्नी ने दिया आवेदन – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव की महिला ने अपने पति के विरुद्ध जबरन वेश्यावृत्ति के धंधा में धकेलने को ले हिसुआ थाना में आवेदन दिया है।
महिला ने आवेदन देते हुए बताया कि उसका पति हीं उससे वेश्यावृत्ति कराना चाहता था, जिसका विरोध करने पर मारपीट कर घर से बेघर कर दिया है। पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि पहले पति का निधन हो जाने के बाद उनके परिजन ने दूसरी शादी बेगूसराय जिले के रजौरा वार्ड नंबर 4 विशुनपुर आहोक निवासी जितेंद्र कुमार से किया था। पहले तो सबकुछ ठीक ठाक चला ।
लेकिन कुछ साल के अंदर ही पेशे से नर्सिंग होम संचालक पति का अवैध संबंध दूसरे महिलाओं के संग होने कि बातें सामने आने लगी जिसका विरोध किया तो मेरे साथ मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि जब मैं गर्भवती हो गयी और चार माह का गर्भ था, तो घर खर्चा देने से मना करने लगा और बच्चा गिराने का दबाव देने लगा । तब मैं अपने मायके आ गयी और जब अपना अबॉर्शन नहीं करवाया तो घर से निकाल दिया। फिर मैंने उसके पुत्र को जन्म दिया। जब पति के पास दुबारा गयी तो वे मुझे दूसरे मर्दों से अवैध संबंध बनवाने के लिए दबाव डाला और जब वेश्यावृति का धंधा करने से मना किया, तब मुझे मारपीट कर मायके पहुंचा दिया। महिला ने बताया पति उनके मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो भेज कर मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया है। महिला को एक वर्षीय एक पुत्र भी है।
बताया कि इसके पहले भी हिसुआ थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसका केस नंबर 563/ 22 दर्ज है, लेकिन आज तक उस के ऊपर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है।
आरोपित युवक बेगूसराय के स्टेशन रोड में श्री साईं अस्पताल नामक एक नर्सिंग होम का संचालक है।