सुहागिन महिलाएं वट सावित्री व्रत का हर्षोल्लास से वटवृक्ष का पुजा अर्चना की – धमदाहा /पुर्णिया |

संतोष कुमार |
हर सुहागन महिला अपने पति के लंबी आयु की कामना को लेकर सारा दिन उपवास रहकर वटवृक्ष की पूजा अर्चना के बाद अपने पति का पूजा अर्चना किये। अपने पति के हाथों से ही हर सुहागिन पत्नी को प्रसाद खिलाए सुषमा देवी,सरिता झा,डेजी देवी,रूचि देवी
बेबी देवी ,चंदन देवी, सपना देवी ने बताई कि पूर्वजों के जमाने से यह परंपरा चली आ रही है इस व्रत में वटवृक्ष का पूजा अर्चना की जाती है हर सुहागिन पत्नी अपने अपने पति दिर्घायु के लंबी आयु का आजीवन स्वस्थ रहने हेतु वट वृक्ष की आयु की तरह मंगल कामना करते हैं। यह व्रत साल में एक बार आता है इस व्रत में कई प्रकार के फल पकवान वट के वृक्ष पर चढ़ा कर पति के दीर्घायु की कामना करते हैं रानी देवी ने बताई की सावित्री व्रत में ऐसी मनोकामना है कि बरगद के वृक्ष की जितनी आयु होती है हमारे पतिदेव का भी उतना ही आयु हो इसीलिए यह व्रत हर सुहागन महिला अपने पति के लिए करती है।सुहागीन महिलाएं के द्वारा धमदाहा प्रखंड के
के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी ही धुमधाम से मनाया गया।