किशोर नाट्य कला परिषद के सदस्यों ने निर्धारित कार्यक्रम को लेकर किया बैठक – धमदाहा / पुर्णिया |

संतोष कुमार |
मां काली मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित किया गया आयोजित बैठक में अश्लील गाना एवं नृत्य प्रस्तुत नहीं किया जाएगा।
अश्लील भोजपुरी हिन्दी गाना पर पाबंदी रहेगी कमेटी के सदस्यों के ने लिया निर्णय समाजिक विचार धारा पर किसी प्रकार का ठेस नहीं पहुंचे ऐसा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।
वृहस्पतिवार संध्या 7 बजैय माॅ काली मंदिर परिसर में समस्त ग्राम वासी युवा के सौजन्य में बैठक कायल गेल जाहिर में ई निर्णय लैल गेल कि मां काली मंदिर परिसर में काली पूजा के अवसर पर किशोर नाट्य कला परिषद के द्वारा 25 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हेतु बैठक आयोजित किया गया है जिसमें निर्धारित कार्यक्रम पर विशेष चर्चा किया गया। युवाओं एवं ग्रामीण बुजुर्गों के द्वारा दिये गए दिशा- मार्गदर्शन में स्वरसम्मति में पारित निर्णय में सांस्कृतिक कार्यक्रम अर्थात प्रोग्राम में अश्लील गाना अर्थात भोजपुरी गाना एवं अश्लील नृत्य अर्थात अभद्र आयोजित नाच पर पाबंदी रहेगी। इसमें किसी प्रकार की फरमाइश अश्लील गाना या नृत्य अभद्रता हो पूरी तरह पाबंदी लगाई जाएगी सामाजिक हित को ध्यान में रखकर युवाओं के द्वारा यह निर्णय लिया गया जिससे समाज में एक नया संदेश जाए। परंपरागत जो विधि व्यवस्था जो ढांचा पूर्व से निर्धारित की गई है उसके अनुरूप कार्यक्रम प्रस्तुत की जाएगी इसमें किसी प्रकार का टीका टिप्पणी विचार नहीं होगा। युवा समिति के सदस्य बैठक अशोक कुमार झा उर्फ मंटू झा, बौआ चौधरी, मुरारी ठाकुर, बंकिम ठाकुर ,चंद्रशेखर ठाकुर,बंटी झा, बंटी कुमार सिंह, मुनकी मिश्रा,छोटे ठाकुर, दर्जनों युवाओं ने विशेष जोर दिया कि हमारे समाजिक सभ्यता संस्कृति के परिवेश में नहीं आता हो वैसे गाना एवं नृत्य सामाजिक स्तर पर नहीं दिखाया जाएगा सर्वसम्मति से बैठक में पारित किया गया।