
जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के रास्ते सुबह बाइक से गुजर रहे एक अधेड़ की गर्दन पतंग के धागे से बुरी तरह से कट कर जख्मी हो गया। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से चिकित्सक के पास लाया गया।चिकित्सक ने अधेड़ की जान खतरे से बाहर बताया।
निजी चिकित्सक के पास इलाज कराने पहुंचे नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी डीह ग्रामीण सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह पत्नी को स्कूल छोड़कर स्कूटी से ओवरब्रिज के रास्ते घर लौट रहा था। इस दौरान ओवर ब्रिज पर ही गले में एक पतंग का धागा आकर लिपट गया, गले में धागा लपटने के बाद दर्द होना शुरू हो गया, जब तब बाइक रोक पाता, तब तक गले का आगे का हिस्सा बुरी तरह से कटकर जख्मी हो चुका था, जख्म काफी गंभीर था, जिससे तेज खून की धार बहाना शुरू हो गया।
ओवर ब्रिज पर उपस्थित राहगीरों की मदद से जख्मी सुरेन्द्र को चिकित्सक के पास लाया गया, जहां गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ का इलाज किया गया।
बता दें पतंग के शौकीन धागा की जगह प्लास्टिक या रेशम का धागा उपयोग में लाते हैं, जो काफी मजबूत होता है, जिस कारण मजबूत धागा की चपेट में आने से प्रायः इस प्रकार की घटना घटती रहती रही है। घटित घटना के समय महज संयोग था कि अधेड़ का बाइक धीमी गति से चल रहा था, जिस कारण अधेड़ के गला का आगे का हिस्सा कट कर ग्रास एवं सांस नली बच गई। लोग कहते हैं कि अगर बाइक तेज गति में रहती तो अधेड़ की जान जानी तय थी।