
रवीन्द्र नाथ भैया |
नीरज कुमार सिंह मंत्री पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार, पटना-सह-प्रभारी मंत्री जिला की अध्यक्षता में अतिथि गृह में विभिन्न विभागों के कार्याें की क्रियान्वयन की समीक्षात्मक बैठक किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी उदिता सिंह और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने पौधे और बुके देकर मंत्री जी का भव्य स्वागत किया।
मंत्री को गाॅड आफ आनर देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया और उनके द्वारा किये जा रहे कार्याें के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन हरियाली, हर घर नल का जल, मनरेगा, अमृत सरोवर निर्माण, स्वास्थ्य, गंगा उद्धव जल परियोजना, आपूर्ति, वन , आकांक्षी जिला के संबंध में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंत्री जी को फिडबैक दिया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त 31 हजार 925 और द्वितीय किस्त 31 हजार 130 लाभुकों को प्रदान किया गया है। मनरेगा के माध्यम से अमृत सरोवर योजना के तहत 97 तालाबों का चिन्हित किया गया है जिसमें 24 पर कार्य पूर्ण हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि एएनसी निबंधन में 05 हजार 946 महिलाओं को लाभांवित किया गया है, जिसका प्रतिशत 103 है।
गंगा उद्धव जल परियोजना के संबंध में जिलाधिकारी ने विस्तार से मंत्री महोदय को किये गए कार्याें के संबंध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मोतनाजे से नवादा जिला के पौरा गाॅव में निर्माणाधीन जलाशय में लाकर जमा किया जायेगा और ट्रीटमेंट करते हुए नगर परिषद क्षेत्र को पेय जल की आपूर्ति जायेगी। ककोलत के सौन्दर्यीकरण के लिए और पर्यटकों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डीपीआर तैयार हो गया है। इसका निर्माण कार्य दो फेज में किया जायेगा। छोटे-छोटे बच्चे एवं वृद्ध व्यक्तियों के स्नान के लिए नीचे में ही जलप्रपात के पास वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी।
जिलाधिकारी ने कोल महादेव डैम और पिपरिया डैम को पर्यटकों को आकर्षित बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मंत्री महोदय ने दोनों डैम के सर्वे कराकर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया। दोनों डैम ककोलत से मात्र 06 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ककोलत में एक अत्याधुनिक गेस्ट हाउस बनाने की चर्चा की गयी।
मंत्री महोदय ने डीएफओ को निर्देश दिया कि ककोलत का डीपीआर विभाग में शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फोरलेन निर्माण (एन एच-20) के समय यातायात की व्यवस्था सुगम बनावें -एनएचआई। किसी भी हालत में सड़क जाम नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने गया-हिसुआ-राजगीर फोरलेन के निर्माण के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दिया। आकांक्षी जिला के तहत जिले को 15 करोड़ रूपये केन्द्र सरकार से प्राप्त हुए जिससे साइंस पार्क, डिजिटल पैथोलाॅजी, प्रसंस्करण आदि का कार्य किया जा रहा है। मंत्री महोदय ने मगही पान के उत्पादन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विस्तार के लिए जिले में बेहतर सहयोग किया जायेगा।
समीक्षा बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, संजीव रंजन डीएफओ नवादा, डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा, मो0 मुस्तकीम जिला भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, अमु अमला वरीय उप समाहर्ता, अजय कुमार प्रभाकर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, कुमारी रिता सिंहा डीपीओ, श्रीमती अर्पणा झा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा के साथ-साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे।