
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के हिसुआ नगर पंचायत मुख्यालय हिसुआ- नवादा पथ पर पंजाब नेशनल बैंक के पास 49 हजार रुपये छीनकर बदमाश फरार हो गया। बैंक से पैसा निकाल कर बाहर निकला ही था कि बैंक से कुछ दूर पर बदमाशों ने रुपये छीनकर फरार हो गये। इसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फुलवरिया गांव का रहने वाला मिथुन कुमार ने बताया कि बैंक में अंदर प्रवेश किया था, उसी दौरान दो युवक मेरे पीछे पड़ गये। बैंक से बाहर निकला तो पैसा छीनकर फरार हो गया। एक लड़का मेरा हाथ पकड़ा और दूसरा लड़का मेरे पॉकेट में हाथ डालकर पैसा लेकर फरार हो गया।
जब तक लोगों से मदद की गुहार लगाने के लिए चिल्लाया, तब तक दोनों बदमाश भीड़ में भाग गए। इसके बाद हिसुआ थाना पहुंचकर मामला को ले थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
बता दें जिले में इस प्रकार की घटनाएं आम हो गयी है.