मास्टर सूर्यसेन ,डॉक्टर बीसी रॉय एवं प्रफुल्ल चंद्र सेन के योगदान को देश कभी नहीं भूल पाएगा :राजीव रंजन |
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एवं कदम सामाजिक संगठन के तत्वाधान में व्याख्यानमाला का आयोजन।

रवि रंजन |
कोलकाता : ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एवं कदम द्वारा संयुक्त रूप से एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें भारत माता के वीर पुत्र एवं महान स्वतंत्रता सेनानी मास्टर डा सूर्य सेन, आधुनिक बंगाल के रचनाकार एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री डॉ बिधान चंद्र राय , एवं एवं भारतवर्ष के जनप्रिय नेता एवं भूतपूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल चंद्र सेन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।
कोलकाता के भारत सभा हॉल में आयोजित व्याख्यानमाला में ग्लोबल अध्यक्ष श्री राजीव रंजन प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में एवं श्रीमती रागिनी रंजन विशेष अतिथि के रूप में अपना वक्तव्य रखा। उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक दास एवं सभा का संचालन चित्रांश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इन्डस्ट्रीज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए चंद्रभानु सिन्हा ने किया।
श्री राजीव रंजन प्रसाद नेअपने भाषण में मास्टर दा सूर्य सेन के संदर्भ में एक महान क्रांतिकारी संगठन इंडियन रिपब्लिक आर्मी की स्थापना एवं चटगांव आंदोलन की याद दिलाई। ।डॉ बिधानचंद्र राय के आधुनिक बंगाल के निर्माता के रूप में उनके योगदान एवं प्रफुल्लचंद्र सेन के जीवन पर प्रकाश डाला।
श्रीमती रागिनी रंजन ने अपने वक्तव्य मैं उपरोक्त सभी महापुरुषों के ऊपर अपना विचार रखा साथ ही में गो ग्रीन ,महिला सशक्तिकरण कुटीर उद्योग के साथ-साथ महिलाओं की सशक्त भागीदारी पर भी प्रकाश डाला।
उक्त कार्यक्रम में श्री रंजीत कर्ण महासचिव, श्री बीपीनेश कुमार पांडे, श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव, श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री मुकेश सिन्हा, श्री संजीव कर्ण , श्रीमती प्रीतिलता घोष, श्री राजा सेन गुप्ता, श्री सत्य नारायण पांडे इत्यादि ने अपना पक्ष रखा।अशोक दास ने अपने अध्यक्षीय भाषण के दौरान प्रफुल्ला चंद्र सेन को भारत रत्न एवं मास्टर दा सूर्य सेन को पदम भूषण से सम्मानित करने की मांग रखी।
ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस एवं कदम बंगाल शाखा ने मिलकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग रखी है:
1-दक्षिण बंगाल के प्राण केंद्र तारकेश्वर में प्रफुल्ल चंद्र सेन कृषि विश्वविद्यालय खोला जाए
2-उत्तर बंगाल का प्राण केंद्र सिलीगुड़ी में डॉ बिधान चंद्र राय के नाम पर ज्ञान विश्वविद्यालय खोला जाए
3-मध्य बंगाल नदिया में मां शारदा सूर्य सेन के नाम पर कानून विश्वविद्यालय खोला जाए।