BiharLife StylePoliticalState
प्रधानमंत्री आवास लाभुकों के घरों में मुखिया व आवास सहायक लगा रहा नम्बर प्लेट – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले के पंचायत प्रतिनिधियों के बीच सस्ती लोकप्रियता लूटने की होड़ मची है. चुनाव पूर्व कई पंचायत की मुखिया ने चुनाव प्रचार को ले स्वच्छता अभियान के तहत डस्टबिन पर अपना नाम लिखा वितरण कर दिया. विरोध के बाद इस पर लगाम लग सका.
अब मुखिया द्वारा नया फंडा अपनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना में मुखिया की कोई भूमिका नहीं है. बावजूद मुखिया व आवास सहायक द्वारा लाभुकों के आवास पर नेमप्लेट लगाया जा रहा है मानों योजना का लाभ उन्होंने ही दिया है.
ताजा मामला सदर प्रखंड के महुली पंचायत की है. तस्वीर में सबकुछ स्पष्ट देखा जा सकता है. किस प्रकार मुखिया व आवास सहायक ने लाभुकों के नवनिर्मित आवास पर अपना नेमप्लेट लगा रखा है. अब शेष निर्णय लेना पदाधिकारियों का काम है.