
रवीन्द्र नाथ भैया |
अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय पंस सभागार भवन में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक प्रमुख आशा देवी की अध्यक्षता में की गई। बैठक में आवास, राशन किरासन, नलजल योजना, शिक्षा ,मनरेगा जैसे मुद्दे छाये रहे। बैठक प्रारंभ होते ही बरेव पंचायत समिति सदस्य जुगुनू सिंह ने पंचायत समिति मद में आये राशि खर्च करने को ले प्रमुख को अधिकृत करने का प्रस्ताव लाया। इसपर पांती पसंस रंजीत पटेल ने आपति की और पंचायत समिति को मिले पत्र के अनुसार विन्दुवार सदन में बात करने की मांग की। उसके बाद गत बैठक की सम्पुष्टि की गई। बैठक में जमकर हंगामा हुआ। प्रमुख को बैठक बीच में ही स्थागित करने को लेकर माइक से कहा गया।
बाद में आधे घंटे बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। पांती के पसंस संजय सिंह ने शिक्षा का मुद्दा उठाया और बीइओ से विद्यालय में पढ़ाई लिखाई में सुधार लाने की मांग की। मुखिया उदय यादव ने गर्मी के दिनों में पानी के लिए हो रहे हाहाकार को लेकर पीएचईडी विभाग से उसमें सुधार लाने की मांग की।
बैठक में हिसुआ विधायक नीतू कुमारी मौजूद रही। विधायक को मुखिया उदय यादव समेत अन्य सदस्यों ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक नीतू कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में जिस प्रकार पर्यवेक्षक पंचायतों में आवास सहायक और दलालों के माध्यम से लाभुकों से राशि की उगाही कर रहे हैं। इसपर विधायक ने खेद जताते हुए चिंता जाहिर की और पंचायतों में जांच करवाने की बात कहीं।
दूसरी ओर विधायक ने प्रमुख को योजना की राशि खर्च करने के लिए अधिकृत करने पर भी आपति जाहिर की और उन्होंने सभी सदस्यों को बराबर बाराबर राशि खर्च करने की बात कहीं।
घंटों रण क्षेत्र बना रहा सदन:-
बैठक में प्रमुख को योजना के क्रियान्वयन को लेकर पक्ष विपक्ष आपस में उलझ गये और घंटों सभागार परिसर रणक्षेत्र में तब्दील रहा। आमलोग सदन में बैठक में घुसकर हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस के बुलाने के बाद मामला शांत हुआ।
पतियों को पत्नियों पर नही दिखा भरोसा:-
पंचायत समिति की बैठक में यह पहला मौका था जिसमें पत्नियों के साथ उनके पति भी बैठक में मौजूद रहे और इन्हीं पतियों के कारण सदन में जमकर हंगामा हुआ। लेदहा, बलिया बुजुर्ग, बड़ैल,पांती पंचायत के महिला मुखिया के साथ उनके पति भी बैठक में दिखे और मुखिया की जगह उनके पति ही पदाधिकारियों से सवाल जबाव करते रहे।
ऐसा देखकर भी वहां मौजूद बीपीआरओ सौरव कुमार मूकदर्शक बने रहे। लोगों ने जमकर पंचायती राज की धज्जियाँ उड़ाई। एक समय ऐसा हुआ कि सदन में पांच सौ से अधिक लोग बैठक में घुसकर हंगामा करने लगे तब पदाधिकारियों ने पुलिस बुलाकर लोगों को हटाया।
बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण किया गया।
मौके पर उपप्रमुख सिंधु कुमारी, बीइओ शशिकला कुमारी, चिकित्सक डा. संजीत कुमार,मुखिया रामस्वरूप यादव,विनीत कुमार,शीला देवी,संजय राजवंशी पसंस संजय सिंह,अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।