BaandaLife StyleStateUttar-pradesh

पानी की समस्या को लेकर काशीराम कालोनी के लोगो ने किया चक्का जाम -बांदा |

अधिकारियो के आश्वासन पर खुला जाम"

सहजाद अहमद |

यूपी का बुंदेलखंड में गर्मी के मौसम में पानी के लिए त्राहि-२ मच जाती है । बुंदेलखंड का बाँदा जिला गर्मी के मामले में सबसे ज्यादा पारा वाला जिले के रूप में जाना जाता है, यहाँ हमेशा से ही पानी की समस्या रहती चली आ रही है । बाँदा में तैनाती लिए कई डीएम पानी की समस्या से निपटने के लिए कई योजनाए चला चुके हैं पर जनपद वासियो को आज भी इस समस्या से निजात नहीं मिल है । एक महीने से पानी ना मिलने से परेशान बाँदा शहर के इन्द्रा नगर स्थित काशीराम कालोनी (आसरा आवास) के सैकड़ो लोगो ने आज बाँदा-कानपूर राष्ट्रीय राजयमार्ग को एक घंटे तक जाम रखा । प्रशासनिक अधिकारियो के आश्वासन के बाद जाम खुला ।

बतादे की जून का महीना चल रहा है और हर साल की तरह इस साल भी जनपद वासियो को पानी की समस्या के जूझना पद रहा है । बाँदा के सुकुल कुआ, काशीराम कालोनी, जवाहर नगर, शंकर नगर, खुटला, रहनिया, बंगालीपुरा आदि आधा मोहल्ले पानी के संकट से जूझ रहे है पर इनकी समस्याओ पर शायद प्रशासन और जल संस्थान की निगाहें नहीं पड़ रही है । शहर के काशीराम कालोनी में लगभग एक महीने से नलों में पानी नहीं आ रहा है, विधायक निधि द्धारा दो हैंडपंप लगवाए गए थे वो भी ख़राब पड़े हैं । नल से दूषित पानी आ रहा है । पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद आज कालोनी वासियो ने बाँदा-कानपुर राष्ट्रीय राजयमार्ग एक घंटे तक जाम रखा । जाम की सूचना पर पहुचे अधिकारियो ने कालोनी वासियों को जल्द पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया । एक घंटे तक लगे सड़क जाम में यातायात भी बाधित रहा और वाहनों की लम्बी कतारे लगी रही । गुस्साए कालोनी वासियों ने बताया की हमारे यहाँ एक महीने से पानी नहीं आ रहा है, हम कई बार अधिकारियो से अपनी समस्या बता चुके हैं, हमारे यहाँ जो हैंडपंप लगे है वो ख़राब पड़े है और कभी कबार नल में पानी आता यही वो भी दूषित रहता है, गर्मी का प्रकोप चल रहा है, हम ना नहा पा रहे है और ना कपडे धो पा रहे है, मजबूर होकर आज हमने सड़क जाम किया है । मौके पर पहुँचे सिटी मजिस्ट्रेट केशव नाथ पाल ने बताया की पानी की समस्या को लेकर कालोनी वासियो ने जाम लगाया था, जाम खुलवा दिया गया है, हम जल संसथान के अधिकारियो से बात कर जल्द ही इनकी समस्याओ का समाधान करने का प्रयास करेंगे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button