मोहम्मद साहब पर गलत टिप्पणी का विरोध करते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रशासन को पत्र भेजा – बांदा |

सहजाद अहमद |
उत्तर प्रदेश : बाँदा में मुस्लिम समाज के लोगों ने नूपुर शर्मा के द्धारा मोहम्मद साहब पर की गयी गलत टिप्पड़ी का विरोध करते हुए आज अशोक लाट चौराहे पर एकत्र होकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा व शासन से माँग करी की ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए । साथ ही मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कानपुर में हुई घटना की निंदा करते हुए लोगो से अमन चैन की अपील भी करी ।
ज्ञापन के दौरान मुमताज रब्बानी ने कहा जो नूपुर शर्मा ने प्यारे नबी की शान में जो तौहीन की है इसके लिए देश में ऐसा कानून बने जिससे हमारे देश के जितने भी महापुरुष हैं उनका कोई अपमान न कर सके और जो अपमान करे उसको सख्त सजा मिले । कहा की कानपुर में हुए दंगे की सख्त लफ्जो में निंदा करते है । हमारा देश हमें उतना प्यारा है जितना अपना घर प्यारा होता है हमें हर हाल में अपने प्रदेश शहर मैं अमन और चैन चाहिए । कहा की हम प्रशासन से मांग करते हैं है प्यारे नबी करीम की शान में फिर मर्यादा पुरुषोत्तम राम,पर भी गुस्ताखी करने वाले को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए, किसी भी धार्मिक महापुरषों का अपमान नही होना चाहिए, यदि कोई ऐसा करता है तब वो वो किसी धर्म, जात, मजहब का हो उसको सख्त सजा मिलनी चाहिए । वही समाजसेवी एस नुमानी ने कहा की नुपुर शर्मा ने प्यारे नबी की शान पर आपत्तिजनक शब्दो के इस्तेमाल किया था उसी को लेकर आज हमलोग ज्ञापन देने आए है, हम लोग देश, प्रदेश और अपने शहर का माहौल ख़राब नही होने देना चाहते है, कानपुर में कल हुई घटना की कड़े लफ्जो में निंदा करते है । आज हम लोगो ने शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देकर मांग की है की नुपुर शर्मा के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए । वही सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा की मुस्लिम समुदाय ने कानपुर में हुई घटना की घोर निंदा करते हुए ज्ञापन दिया है तथा सभी लोग अमन और खुशहाली चाहते है ।