धुमड़ा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ट्रस्ट के लोगों ने उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री: – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार ने सदर प्रखण्ड के भदोखरा पंचायत स्थित धुमड़ा गाँव के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया ।
इसके पहले उन्होंने ज्ञानदीप जलाकर बच्चों को शिक्षा का दीप जलाये रखने का सन्देश दिया । बच्चे पाठ्य सामग्री पाकर काफी खुश हुए और विद्यालय में निरन्तर उपस्थित रहने का वचन दिया ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए ट्रस्ट के अधिकारी शम्भू विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा विगत छह महीने से शिक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें अभिभावकों शिक्षको और बच्चों के साथ संयुक्त मीटिंग कर सरकारी स्कूल में सुविधाएँ बहाल करने की कोशिश की जा रही है ।
इस बीच ट्रस्ट के द्वारा 26 विद्यालयों को चिन्हित कर वहां बेहतर पठन-पाठन की कोशिश की जा रही है । इसी कड़ी में चिन्हित सभी विद्यालयों के सौ प्रतिशत उपस्थित बच्चों को पाठ्य सामग्री दी जा रही है । आज धुमड़ा गाँव में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को किताब ,कॉपी, कलम,पेन्सिल , गणित टूल्स , बैग , चार्ट आदि चीजें दी गई ।
इसके पहले मोतनाजे , ओढ़नपुर , डीला इंग्लिश , फकीरा बेलदरिया , पहाड़पुर , स्टील नगर , अनुसूचित मध्य विद्यालय , शाहपुर आदि गाँवों में एमएलसी अशोक कुमार , विधायक विभा देवी एवं ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार के कर कमलों से पाठ्य सामग्री वितरित की जा चुकी है । मौके पर दिनेश कुमार अकेला , नंदकिशोर बाजपेयी , शशिभूषण शर्मा , अनिल सिंह , छोटेलाल सिंह के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण जनता शामिल थे ।