सदर अस्पताल की हालात जानने के लिए तस्वीर काफी है – नवादा |

रवीन्द्र नाथ भैया |
सदर अस्पताल में फैली लापरवाही का शिकार मरीज हो रहे है, वीडियो देखिए समझिए और जानिए सदर अस्पताल में कैसी व्यवस्था है.
कहने को तो अस्पताल में 4 परिचारी है लेकिन एक भी मौजूद नहीं रहते हैं !
सड़क दुर्घटना में घायल युवक को पुलिस वाहन से अस्पताल तो लेकर आती है ..मगर यहां कोई घायल मरीज की मदद करने अस्पताल की ओर से कोई कर्मी सामने नही आता ..घायल युवक के मुंह से खून निकलते रहा वो करहाते रहा , पुलिस कर्मी खोजते रहे कोई नहीं है क्या अस्पताल में .. कुछ देर बाद अस्पताल में रहे आमलोगों के द्वारा घायल युवक को स्ट्रेचर के सहारे चिकित्सक कक्ष में ले जाया गया, उस दरम्यान घायल युवक स्ट्रेचर से गिर जाने के दौरान युवक और चोटिल हो गया , शायद परिचारी रहता तो युवक को सुरक्षित चिकित्सक कक्ष में ले जाया जाता !
ऐसी भयावह तस्वीर अस्पताल व्यवस्था की पोल खोल रही है. यही कारण है कि लोग सदर अस्पताल में आने से पहले मौत को गले लगाना कबूल रहे हैं.