
रवीन्द्र नाथ भैया |
सदर अस्पताल में लापरवाही का आलम उस वक्त देखने को मिला जब एक बंदे खुलेआम हथकड़ी लेकर परिसर में घूमता नजर आया।
घटना शुक्रवार की रात की बताई जाती है। बंदी पिंटू यादव कौवाकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव का रहने वाला बताया जाता है।
जानकारी के मुताबिक पिंटू यादव 8 अप्रैल को मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट में उसने सिर में चोट लगने की शिकायत की, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उस वक्त से पिंटू सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में इलाजरत है। परंतु रात में हथकड़ी लेकर खुलेआम अस्पताल परिसर में घूमते हुए लोगों की नजर पड़ी तो लोग अचंभित रह गए। मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद फिर से उसे कस्टडी में ले लिया गया और वार्ड में पकड़कर लाया गया.