BiharLife StyleState

THE MENTA का दूसरा सेमिनार होटल कुणाल इंटरनेशनल पटना में संपन्न. – पटना ।

रवि रंजन ।

पटना, इंजीनियरिंग का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म The menta यूट्यूब विडिओ और सेमिनार के माध्यम से बच्चों को गाइडेंस करता है और देश विदेश के तमाम शहरों में बेहतर से बेहतर कॉलेज के बारे में जानकारी देता है। Top college के लिए youtube vidio seminar और counseling proces के साथ जानकारी दी जाती है बच्चों को और उनके अभिभावक को विस्तार से बताये जाते है ताकि किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़े । फ्री सेमिनार और वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट कर दिया जाता है कि देश या विदेश में जो भी बेहतर कॉलेज हो वहां एडमिशन मिले सकें।

इस मौके पर लकी सिंह ने कहा कि कई बार बच्चों के जानकारी के अभाव में छात्रों द्वारा गलत कॉलेज का चयन कर लिया जाता है जिससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

वही प्रांशी गुप्ता ने कहा कि मै गरीब बच्चों को वीडियो के माध्यम से स्कॉलरशिप के बारे में जानकारी देती हूँ ताकि गरीब बच्चों को इंजीनियरिंग सेक्टर में आगे बढ़ने का प्लेटफार्म मिलकर सकें।

THE MENTA यूटयूब चैनल है। जो इंजीनियरिंग सेक्टर में बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए काम करता है और काउंसलिंग प्रोसेस के माध्यम से उनको बेहतर कॉलेज में दाखिले के बारे में जानकारी देता है।

काउंसलर लकी सिंह और प्रांशी गुप्ता इस चैनल के माध्यम से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए The Menta यूट्यूब चैनल काउंसलिंग प्रोसेस और सेमिनार के माध्यम से एक बेहतर प्लेटफार्म देते है। जिसमे तहत top college के लिए लाखों बच्चों का काउन्सलिंग प्रोसेस के द्वारा चयन हुआ है।

श्री एचसी वर्मा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित है और बिहार के रहने वाले हैं इंजीनियरिंग सेक्टर की तमाम बड़ी जानकारी दी है और एक साक्षात्कार के दौरान H C varma sir ने प्रांशी गुप्ता से तमाम जानकारियां साझा की है।
इसके साथ ही प्रांशी गुप्ता और लकी सिंह तमाम शहरों में फ्री सेमिनार के माध्यम से बच्चों को मार्ग दर्शन करते आ रहे है,जिससे लाखों युवाओं क़ो अच्छे और बड़े इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला हो पाया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button