
इवनिंग वॉक वाले युवा व महिलाओं ने गरिमा सिकारिया की अध्यक्षता में स्वीकृत इस कार्य को सराहा
नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति ने सरकारी संपदा की सुरक्षा को बताया सार्वजनिक जिम्मेदारी
सतेन्द्र पाठक |
बेतिया। नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति शनिवार देर शाम सौंदर्यीकरण से सुसज्जित शहर के ऐतिहासिक सागर पोखरा परिसर का अवलोकन करने पहुंचीं। इस दौरान चकमक सौंदर्यीकरण और पोखरा के अंदर लगे रंगीन फव्वारे, नवनिर्मित सीढ़ियों के साथ आरामगार के रूप में बने सिमेंटेड तम्बू रुपी गजीबो को देख कर उन्होंने कहा कि आज मुझे खुद के निर्णय पर खुशी हो रही है। इस मौके पर इवनिंग वॉक के लिए पहुंचे महिला-पुरुषों विशेषकर युवाओं में इस निर्माण के लिये गरिमा देवी सिकारिया के प्रयासों का धन्यवाद किया। वहीं उन लोगों से श्रीमती सिकारिया ने कहा कि सरकारी मद के लाखों के आवंटन से पूरा हुआ सौंदर्यीकरण की सुरक्षा पूरे नगर निगम प्रशासन के साथ शहरी क्षेत्र के लोगों विशेष कर समाज के कुल दो तिहाई युवाओं की जिम्मेदारी है। क्योंकि पहले गंदगी से बराबर सराबोर रहने वाले इस परिसर की साफ सफाई नगर प्रशासन के लिए एक बड़ी समस्या को तब मैंने अपने लिए एक चुनौती के रूप में लिया था। मेरी अध्यक्षता में नगर सरकार द्वारा पारित तब के सर्वसम्मत प्रस्ताव के आज कार्यान्वित हो जाने के बाद शहर के लगभग बीचोबीच स्थित इस ऐतिहासिक सागर पोखरा क्षेत्र का लाखों की लागत से सौंदर्यीकरण हो जाने के साथ शहर के लोगों को गंदे व बदबूदार पानी की सड़ांध से मुक्ति मिल गई है। इसके बावजूद मैं कहना चाहूंगी कि सागर पोखरा सौंदर्यीकरण का मेरा मिशन अभी भी शत प्रतिशत पूरा नहीं हुआ है।इस ऐतिहासिक पोखरे के चारों तरफ से वॉकिंग ट्रैक और बाकी बची पक्की सीढ़ियों का निर्माण मेरे अगले कार्यकाल की प्राथमिकताओं में रहेगा। आज और अब मेरी विनती है कि नगर निगम क्षेत्र के जनता जनार्दन से मुझे नगर निगम मेयर के रूप में एक बार और आशीर्वाद देने की है।