
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में टीके की 28 लाख 60 हजार डोज लगी, 15 लाख 30 हजार लोग हो चुके वैक्सीनेट देश और राज्य में कोरोना तेज हो रहा है और नवादा में भी जून महीने की शुरुआत में ही कोरोना दस्तक दे चुका है। ऐसे में कोरोना से बचाने का रक्षा कवच यानी टीका लगवाना जरूरी है।
कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए जिले में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। तीसरे डोज के टीकाकरण के मामले में और जिलों की अपेक्षा नवादा की स्थिति अच्छी है और फिलहाल नवादा बिहार में चौथे नंबर पर है लेकिन स्कूली बच्चों के टीकाकरण का कम रेसियो चिंता का विषय है। स्कूलों में छुट्टी के वजह से 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे मिल नहीं रहे।
हालांकि ओवरऑल कोरोना टीका करण रफ्तार जिले में पिछले कुछ दिनों में ठीक हुई है। अप्रैल माह में जहां सिर्फ 34000 का लगाया गया था वही मई माह में लगभग 60,000 डोज लगाए गए।
5 मार्च से 4 अप्रैल तक 84 हजार कोरोना टीका लगाया गया , 5 अप्रैल से 5 मई तक महज 37000 डोज लगाए गए वही 5 मई से 5 जून तक 60 हजार से अधिक डोज टीका लगाया जा सके हैं।
जून के 10 दिनों में करीब 20000 डोज टीके लगाए जा चुके हैं। ओवरऑल टीकाकरण की बात करें तो जिले में करीब 1800000 लोगों को टीका लगाया जाना है इनमें से करीब 15 लाख 30 हजार लोगों को पहले डोज का टीका लगाया जा चुका है। यानी जिले में अभी भी करीब ढाई लाख लोग बिना कोरोना टीका लगाए ही हैं।
12 प्लस वैक्सीनेशन में पिछड़ रहा जिला, गर्मी की छुट्टी और लग्न से हो रही परेशानी:-
कोरोना के कम मामले आने से टीकाकरण में आई कमी:-
स्कूलों में छुट्टियों की वजह से 12 साल से 14 साल के किशोरों के टीकाकरण की रफ्तार सुस्त रही । इसके अलावा पिछले 2 महीने से शादी विवाह का सीजन चल रहा है। बच्चे व उनके परिवार एक जगह से दूसरी जगह जा रहे हैं ऐसे में ठिकाना स्थाई नहीं रहने के चलते वैक्सीन नहीं ले पा रहे।
एक बात और है कि कोविड के तीसरे लहर के हल्के होने के चलते लोगों में टीकाकरण को लेकर उत्साह धीरे धीरे ठंडा पड़ता जा रहा है। हालांकि दूसरे डोज के टीकाकरण से रोज के कोटे की भरपाई हुई।
इस माह मिल चुके हैं दो मरीज:-
बता दें कि कोरोना की चौथी लहर आने वाली है। राज्य और जिले में भी मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। 1 सप्ताह पहले ही नवादा में भी दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
2 जून को जिले में 2 मरीजों की पुष्टि हुई थी। हालांकि अब दोनों मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। लेकिन जिले में और भी मिलने की आशंका है। जिले में अभी तक 11000 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कोरोना की चौथी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है और सदर अस्पताल सहित जिले भर के अस्पतालों में तैयारियां चल रही है।
दो लाख लोगों की दूसरी डोज पेंडिंग:-
जिले में 15 लाख 30000 लोगों को कोरोना टीका का पहला डोज दिया गया। इनमें से करीब 12 लाख 90 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है लेकिन करीब दो लाख लोग ऐसे भी हैं जिनका दूसरा डोज का टीकाकरण पेंडिंग है। इसी तरह तीसरे डोज के लिए भी पेंडिंग लिस्ट बढ़ती जा रही है।
जिले में सैकड़ों टीकाकरण केंद्र है और इसके अलावा कई कैंप भी लगाए जा रहे हैं बावजूद टीकाकरण की रफ्तार धीमी हो रही है। टीकाकरण के लिए टीकाकरण केंद्र पर स्वास्थ्य कर्मी दिन भर इंतजार करते रहते हैं लेकिन टीका लेने वाले नहीं आते। बड़े पैमाने पर दूसरे डोज की लिस्ट भी पेंडिंग है। बूस्टर डोज लेने वाले भी कम दिख रहे हैं।