
रवीन्द्र नाथ भैया |
जिले में बालू के कारोबार पर सरकार की रोक हैं ,लेकिन अवैध बालू का धंधा जारी है। दिन हो या रात बालू माफियाओं द्वारा जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू की चोरी की जा रही हैं।
रात के अंधेरे में नदियों में जेसीबी लगाकर सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू भर – भर की चोरी की जा रही हैं। जिसपर लगाम लगाने में पुलिस व खनन अधिकारी नाकाम रहे हैं।
ताजा मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा नदी घाट की हैं ।यह नदी घाट गया और नवादा जिला दोनों का क्षेत्राधिकार में पड़ता है। जिसको लेकर अक्सर यहां बालू माफियाओं में तनातनी रहती है।
बीती रात भी अवैध बालू उत्खनन को लेकर दोनों माफियाओं के बीच फायरिंग होने की पुष्टि नवादा पुलिस ने की है।
बताया जाता है कि रात के अंधेरे में जेसीबी के माध्यम से सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव बालू माफिया द्वारा किया जा रहा था ,जिसको लेकर दोनों माफियाओं के बीच तनातनी हुई, फिर लगातार कई राउंड फायरिंग भी हुआ। सुबह गया और नवादा दोनों जिले की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और दहशत गर्दी में जी रहे स्थानीय लोगों को हिम्मत और हौसला दिया। पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हैं। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।
बता दें कि इस नदी घाट से विगत दिनों 32 बालू लदा ट्रैक्टर को खनन अधिकारी द्वारा जब्त किया गया था। गौरतलब हो कि अवैध उत्खनन को लेकर यहां अक्सर फायरिंग की सूचना मिलते रहती है।